• महुआटांड़ में आयोजित सम्मेलन में पार्टी के भविष्य के लिए नई टीम का गठन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह सदर प्रखंड के महुआटांड़ गांव में 11 अप्रैल 2025 को भाकपा-माले का प्रथम प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता कामरेड मदन साह द्वारा पार्टी ध्वज फहराकर किया गया. इसके बाद भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं जिला सचिव कामरेड जनार्दन प्रसाद ने अपने उद्घाटन भाषण में पार्टी की संघर्ष की दिशा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा मेहनतकश वर्ग के हक की लड़ाई में अग्रणी रही है और भविष्य में भी यही भूमिका निभाएगी. उन्होंने प्रखंड के हर पंचायत में पार्टी की शाखाओं और कमिटी को मजबूत करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें Giridih : गांडेय में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

पार्टी के संघर्ष के प्रति निष्ठा को दोहराया

सम्मेलन में कामरेड कन्हैया पांडेय ने सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसपर प्रतिनिधियों ने बहस की. इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पुरन महतो और जिला कमेटी के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इसके बाद, पार्टी द्वारा अधिकृत पर्यवेक्षक कामरेड रामलाल मुर्मू के पर्यवेक्षण में 21 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से कामरेड मसूदन कोल्ह को प्रखंड सचिव के पद पर चयनित किया गया. राजेश सिन्हा और कन्हैया पांडेय ने अपने संबोधन में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पार्टी के संघर्ष का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version