• परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने दिए दिशा निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा निर्धारित NEET (UG) 2025 परीक्षा की तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने कहा कि NEET UG परीक्षा में पूरी निष्पक्षता होनी चाहिए, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं, जैसे सीसीटीवी, सुरक्षा इंतजाम, पानी, शौचालय और बिजली की आपूर्ति, सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा लीज नवीकरण को लेकर सरयू राय की भूमि सुधार सचिव से बैठक

परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और अफवाहों के नियंत्रण पर जोर

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की पूरी जांच की जाएगी. इसके अलावा, पुलिस बल और दंडाधिकारी को केंद्रों पर तैनात किया जाएगा और स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र और अन्य सामग्री को सुरक्षित रूप से लाया जाएगा. इसके साथ ही, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने परीक्षा की सुचारू और सुरक्षित व्यवस्था के लिए अपने विचार साझा किए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version