• गांव-गांव तक संगठन विस्तार की तैयारी, महिलाओं और युवाओं को भी मिलेगा प्रतिनिधित्व
  • हर पंचायत में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन, बूथ स्तर तक मजबूती की योजना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. इस बैठक में पंचायत स्तर पर पार्टी संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. धनंजय सिंह ने बताया कि पहले सभी प्रखंडों में मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, अब अगला कदम पंचायत कमेटियों का गठन है. इस कार्य के लिए प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक और मंडल अध्यक्ष की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत बैठकें कर ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परामर्श से पंचायत कमेटी का गठन करेगी.

इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 3 जुलाई 2025 राशिफल – जानिए आज आपकी राशि के सितारे क्या कहते हैं?

कांग्रेस करेगी पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार, युवाओं और महिलाओं को मिलेगा स्थान

जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि हर पंचायत कमेटी में 12 सदस्य होंगे, जिनमें 50% सदस्य अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय से होंगे. इसके साथ ही महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. प्रत्येक पंचायत से कम से कम एक बूथ लेवल एजेंट भी तय किया जाएगा. कमेटी गठन के बाद, संबंधित पंचायत के तीन सदस्य पार्टी का झंडा सभी कमेटी सदस्यों के घरों में लगाएंगे और जिला अध्यक्ष को रिपोर्ट देंगे. तत्पश्चात, पूरी सूची प्रदेश कांग्रेस को भेजी जाएगी. बैठक में महम्मुद अली खान, सब्बीर खान, चंद्रशेखर सिंह, मदनलाल विश्वकर्मा, एजाज अंसारी, समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version