• स्वर्ण सिनेमा हॉल के पास हुआ डिज्नीलैंड फैमिली फेयर का आगाज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित स्वर्ण सिनेमा हॉल के पास डिज्नीलैंड फैमिली फेयर का उद्घाटन पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने फीता काटकर किया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे, जिनमें कामेश्वर पासवान, दीपक स्वर्णकार, मोहम्मद आलम, शमीम अंसारी और शाकिर खान आदि शामिल थे. यह मेला गिरिडीह वासियों के लिए एक बेहतरीन मनोरंजन स्थल साबित होगा, जहां वे विभिन्न प्रकार के झूलों, शॉपिंग पार्क, फूड पार्क और अन्य सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. मेला संचालकों ने बताया कि यह मेला गिरिडीह वासियों को एक साथ खाने-पीने, खरीदारी करने और मौज-मस्ती करने का अवसर प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक : निशिकांत ठाकुर

गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ मेला आनंद लें

पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि डिज्नीलैंड फैमिली फेयर निश्चित रूप से स्थानीय लोगों को मनोरंजन का भरपूर अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि गिरिडीह के लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंचकर मेले का पूरा आनंद लेंगे. मेला एक स्थान पर सभी प्रकार के आकर्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, जो स्थानीय निवासियों को गर्मी की छुट्टियों में आनंद लेने का एक बेहतरीन मौका देगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version