• ग्रामीणों की तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह टुंडी मुख्यमार्ग के नावाटांड़ के पास रविवार को सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार की संख्या जे एच 24 जे 2530 थी, जो धनबाद की ओर जा रही थी. पेड़ से टकराने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इस दुर्घटना में वाहन में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

इसे भी पढ़ें Bokaro : चन्द्रपुरा गांव में 63 केवीए क्षमता के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली. स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवार सुरक्षित थे, लेकिन कार को भारी नुकसान हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस दुर्घटना में बड़ी जानमाल की हानि टल गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version