• आयोजन में होममेकरों की छुपी हुई प्रतिभाओं का हुआ प्रदर्शन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार को जीव ग्लोबल इंडियन वूमेन संगठन के झारखंड जोन ने गिरिडीह स्थित मधुबन वेजीस हॉल में होममेकर डे का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया. इस आयोजन में करीब 90 होममेकर शामिल हुईं. कार्यक्रम को चार प्रमुख सेगमेंट में बांटा गया. पहले सेगमेंट ‘जीव पिटारा’ में होममेकरों ने अपनी छुपी हुई हॉबीज को प्रदर्शित किया, जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गार्डनिंग और होम डेकोर शामिल थे. दूसरे सेगमेंट ‘कुकरी’ में नॉन गैस कुकिंग द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय खाने और ड्रिंक्स को होममेकरों ने बनाया और उनका आनंद लिया. तीसरे सेगमेंट ‘टैलेंट शो’ में होममेकरों ने एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई.

इसे भी पढ़ें : Giridih : कांग्रेस द्वारा रांची में होने वाले संविधान बचाओ रैली को लेकर गिरिडीह में जोर-शोर से तैयारी

कार्यक्रम के अंतिम सेगमेंट में हुआ फैशन शो और नई कार्यकारिणी समिति का गठन

कार्यक्रम के अंतिम सेगमेंट में ‘कॉन्फिडेंट’ विषय पर फैशन शो हुआ, जिसमें महिलाओं ने मेकअप और ड्रेसिंग के जरिए आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया और रैंप वॉक किया. कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए स्टेट प्रेसिडेंट पूनम सहाय के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मधुश्री सेन सान्याल और जज के रूप में मीनाक्षी चूड़ीवाला, सोनाली तलवे, किसने जैन, वर्षा बगड़िया, दिव्या सहाय और प्रीति भास्कर उपस्थित थीं. साथ ही गिरिडीह जोन की नई कार्यकारिणी समिति का गठन भी हुआ, जिसमें विभूति रंजना को अध्यक्ष, जसमीत कौर को उपाध्यक्ष और सुजाता कयाल को सचिव चुना गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version