फतेह लाइव, रिपोर्टर

शुक्रवार को झामुमो जिला कार्यालय से झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान के विरोध में अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम आहूत किया गया. इस मौके पर जिला कार्यालय से सेकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में अमित शाह मुर्दाबाद और अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाते हुए टावर चौक पहुंचे और अमित शाह का पुतला दहन किए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अमित शाह की मानसिक स्थिति गड़बड़ हो गई है इसलिए वो सांसद में देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान करने लगे हैं. अमित शाह को सदन में माफ़ी मांगना होगा नहीं तो ये आंदोलन और भी उग्र होगा और जबतक अमित शाह अपने बयान पर मांफी नहीं मांगेंगे तबतक चरणबद्ध आंदोलन होगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बाबा साहब पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान अपमानजनक – माले नेता

अमित शाह ही नहीं बल्कि पूरे भाजपा के लोगो की मानसिकता यही है ये लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगो का हर जगह विरोध होना चाहिए. जिला अध्यक्ष संजय सिंह, दिलीप मंडल, दिलीप रजक, तूफान, नसीम, नानूराम किस्कु, रॉकी सिंह, किसुन सोरेन, कृष्ण मुरारी शर्मा, जाकिर हुसैन, अनवर अंसारी अलकमा, संतोष कांडवे, देवचरण दास, प्रमिला मेहरा, ज्योतिष शरण, मुमताज समीम गद्दी, अशोक रा, अभय सिंह, दारा हजरा, नुरुल हुदा, पप्पू, अभिषेक शर्मा, शेखर यादव, आनंद मिश्रा, बृजमोहन, अनुभव सिंह, कमल दास, अलकमा शिबली, विनोद राय, कलित सिंहा, जितेंद्र दास, सुरेंद्र तुरी, सुखदेव तुरी, किशन दास, अमर दास, मोहन दास, विष्णु यादव, राजू अंसारी, मजीद अंसारी, मुमताज अंसारी, लोकेश्वर यादव, मो चीना ख़ान, कलाम, आरिफ, सलीम, मुस्लिम अंसारी, पप्पू, जितेंद्र दास, उमेश तुरी, अनवर अंसारी, हीरा दास, दारा हाजरा, रामरतन रवानी, अभिषेक शर्मा, छोटेलाल दास, जानकी दास, खीरू दास, राहुल कुमार, मनोज तुरी, मेघलाल दस, लिटन दास, मुकेश दास, छोटू दास, लखन दास सहित कई अगुवा साथी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version