• संगोष्ठी में सभी ने एकजुट होकर किया इस नीति का समर्थन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

30 अप्रैल को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद स्थित केएन बाक्शी बीएड महाविद्यालय में कर्माटांड़ फाउंडेशन द्वारा “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुकेश रंजन सिंह (प्रांत सह सेवा प्रमुख) ने अपनी बात रखी. कार्यक्रम में महाविद्यालय सचिव रणविजय सिंह, प्रदेश मंत्री भाजयुमो संजीव कुमार, जिला अध्यक्ष मिथुन चन्द्रवंशी, शिवपूजनराम, संदीप देव, श्रेयांश सहित शिक्षकों, वक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया. सभी ने एकजुट होकर “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा का समर्थन किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एच जी मुकुंद प्रधान प्रभु का स्वागत

एक राष्ट्र, एक चुनावनीति को लागू करने की अपील

संगोष्ठी के उपरांत, कर्माटांड़ फाउंडेशन ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भेजा, जिसमें यह अनुरोध किया गया कि भारत में होने वाले बार-बार चुनावों के कारण उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों जैसे खर्च, सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और समय की बचत के मद्देनजर “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की नीति को शीघ्र लागू किया जाए. इस कदम का उद्देश्य लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाना और नागरिकों की सुविधा में वृद्धि करना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version