- स्वस्थ पुलिस ही दे सकते है समाज को सुरक्षा, हर शनिवार दौड़ और सोमवार को परेड अनिवार्य
- एसपी ने दिए निर्देश, गंभीर मामलों की जांच में लाएं तेजी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले में पुलिसकर्मियों की सेहत को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. एसपी डॉ. विमल कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान बताया कि अब सभी पुलिसकर्मियों को हर शनिवार दौड़ में शामिल होना अनिवार्य होगा, वहीं हर सोमवार परेड का आयोजन किया जाएगा. यह फैसला पुलिसकर्मियों में तेजी से बढ़ रही ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को देखते हुए लिया गया है. एसपी ने कहा कि फिजिकली फिट पुलिसकर्मी ही समाज की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. सीमित संसाधनों के बीच काम करते हुए यदि जवान अस्वस्थ होंगे तो कार्यप्रदर्शन प्रभावित होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट का छज्जा गिरने से मचा हड़कंप
फिटनेस से बढ़ेगी पुलिस की कार्यक्षमता, एसपी ने दिए सख्त निर्देश
बैठक में एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि हत्या, डकैती, पोक्सो और महिला अत्याचार से जुड़े मामलों की जांच में तेजी लाई जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच की गुणवत्ता के साथ-साथ गति भी महत्वपूर्ण है. बैठक में एएसपी सुरजीत कुमार, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, कोसर अली समेत जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे. यह निर्णय पुलिस व्यवस्था को अधिक मजबूत और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
