• गांडेय क्षेत्र में डकैती के अपराधियों पर गिरिडीह पुलिस का कड़ा प्रहार

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में 1 मई 2025 की रात को हुई डकैती की घटना में गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस डकैती के दौरान अपराधियों ने मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घरों में लूटपाट की थी. पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी गिरिडीह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी सहायता और मानवसंगठना आधारित सूचनाओं के माध्यम से छापामारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेता दिनेश कुमार का बयान – ‘मोदी है तो मुमकिन है’

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गिरफ्तारी में मिली सफलता

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने इस डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल, हथियार, और लूट के 2,900 रुपये बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा गोलियां, मोबाइल फोन और चोरी की गई बाइक बरामद की गई. इसके साथ ही, अपराधियों के खिलाफ गांडेय थाना में नई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पूर्व में विभिन्न थानों में अपराध कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Kaboom Season 2: नवीन कला केंद्र का “काबूम धूम मचाले सीज़न 2”: 10 मई को जमशेदपुर में ऑडिशन, विजेताओं को मिलेंगे 1.50 लाख रुपए

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान राजु मंडल, गोपाल यादव, मोतिउल रहमान, माजीद अंसारी, आसिफ अंसारी, नाजिर अंसारी और सलाउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. सभी आरोपी विभिन्न जिलों से संबंधित हैं और उनके खिलाफ कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. गिरिडीह पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं और पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version