- गिरिडीह की समाजसेवी पूनम बरनवाल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर महिलाओं में खुशी की लहर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह की प्रतिष्ठित समाजसेवी और पूर्व वार्ड पार्षद पूनम बरनवाल ने अखिल भारतवर्षीय बरनवाल महिला संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उन्हें महासभा की विशेष कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से इस पद पर निर्वाचित किया गया. यह घोषणा वाराणसी में आयोजित संघ की विशेष बैठक में की गई, जिसमें विभिन्न राज्यों से सैकड़ों महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस चुनाव में पूनम बरनवाल ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की और महिला नेतृत्व के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश की. उनके इस चुनावी जीत से गिरिडीह जिले में विशेषकर महिलाओं में खुशी का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : पाक प्रायोजित आतंक पर वज्रपात : ‘मिशन सिंदूर’ की सफलता पर साकची बाजार में सेना के समर्थन में जश्न
महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व की दिशा में ऐतिहासिक कदम
पूनम बरनवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यह उनके लिए एक सम्मान की बात है और वे बरनवाल समाज की महिलाओं को संगठित कर उन्हें समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त बनाने का प्रयास करेंगी. इस अवसर पर बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण बरनवाल और राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप बरनवाल भी मौजूद थे. गिरिडीह में उनके इस सम्मानित पद पर चयन को लेकर उन्हें देशभर से शुभकामनाओं और बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं. पूनम बरनवाल के सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में लगातार योगदान को देखा गया है और यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि वे इस महत्वपूर्ण पद तक पहुंची हैं.