फतेह लाइव, रिपोर्टर

केंद्र सरकार ने देशभर के डाकघरों के माध्यम से शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलीवरी को किफायती बनाने के लिए नई सेवा ‘ज्ञान पोस्ट’ की शुरुआत की है. इस संदर्भ में गिरिडीह डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने प्रधान डाकघर में ज्ञान पोस्ट काउंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि इस सेवा के तहत भेजी जाने वाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक सामग्री को ट्रैक किया जा सकेगा और इसे बेहद सस्ती दरों पर भेजा जा सकता है. 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए शुल्क मात्र 20 रुपये से शुरू होकर, 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम 100 रुपये लगेगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो आजादनगर में एनसीपी पार्टी ने मजदूर दिवस कार्यक्रम किया आयोजित

भारत भर में शिक्षा का समर्थन करने की दिशा में बड़ा कदम

डाकघर अधीक्षक ने कहा कि यह नई सेवा पूरे भारत में शैक्षिक सामग्री को कम लागत पर वितरित करेगी और भारतीय डाक की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाएगी. ज्ञान पोस्ट सेवा से शिक्षार्थियों तक शैक्षिक और सांस्कृतिक सामग्री की पहुँच सुलभ होगी. इस कार्यक्रम में डाकपाल अभिषेक कुमार, डाक निरीक्षक, पेमेंट बैंक के मैनेजर रणजीत सिंह समेत कई अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version