• झारखंड के खिलाड़ियों का चयन, दो दिवसीय ट्रायल में 120 खिलाड़ियों ने लिया भाग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आगामी स्वामी विवेकानंद अंडर 20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के मद्देनजर गिरिडीह स्टेडियम में झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल में झारखंड के विभिन्न जिलों से 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल के बाद, बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस चयन प्रक्रिया में कोलकाता से आए मो नियाजउद्दीन, उदय मिश्र, सुभाष चंद्र बोस, बिट्टू उरांव और मोहम्मद गुलाम रब्बानी जैसे फुटबॉल विशेषज्ञ शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : Giridih : भाजपा नवडीहा मंडल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि

झारखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मौका

गिरिडीह के जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, नरूलहोदा, देवराज, मुमताज अंसारी, गोविंद कुमार, जितेंद्र जैसे प्रमुख अधिकारी भी इस ट्रायल का निरीक्षण करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे. निर्णायक के रूप में संजय हेंब्रम, अविनाश कुमार, उमेश कुमार का भी सहयोग मिला. जिला खेल पदाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों में उच्च क्षमता है और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि दिखाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version