- दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित करेंगे पुलिस अधीक्षक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में 2 मार्च को जैन धर्मशाला में आयोजित होने वाले 55वें निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प में चयनित दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे जाएंगे. इस कैम्प का आयोजन अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा किया जा रहा है. महासचिव अशोक जैन ने बताया कि सुमत प्रसाद बिमला देवी जैन की स्मृति में यह कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज, और श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान किए जाएंगे. इन उपकरणों का चयन 11 फरवरी को किया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने उच्च न्यायालय में किया आशीर्वाद ग्रहण
दिव्यांगों को प्रदान किए जाएंगे सहायक उपकरण
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार उपस्थित होंगे, जो दिव्यांगों को अपने हाथों से सहायक उपकरण वितरित करेंगे. इस आयोजन में जैन समाज, गिरिडीह के मंत्री अजय सेठी गुट्टू ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम दिव्यांगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.