• सूरत में दो मंजिला बिल्डिंग से गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गोमिया के प्रवासी मजदूर रेशका हेंब्रम की गुजरात के सूरत में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. रेशका हेंब्रम राजडेरवा गांव के रहने वाले थे और सूरत में सेटरिंग मिस्त्री का काम करते थे. बीती रात खाना खाने के बाद वे अपने साथियों के साथ दो मंजिला बिल्डिंग की छत पर सोने गए थे. सुबह करीब 4 बजे जब वे जागे तो रेशका गायब मिले. खोजबीन करने पर पता चला कि वे बिल्डिंग के नीचे गिर गए हैं. साथी मजदूर मोहन मुर्मू ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और दोपहर में शव परिजनों को सौंप दिया. आशंका है कि वे रात में शौच के लिए छत पर गए होंगे और वहां से गिर गए.

इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 24 मई 2025 का राशिफल |  जाने कैसा होगा आपका आज का दिन  

गुजरात में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर बढ़े सवाल

रेशका हेंब्रम की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव राजडेरवा पहुंची, वहां मातम फैल गया. घर में उनकी पत्नी सोली मुनी देवी, भाई सानू मांझी और अन्य परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं. परिजन रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार सुबह तक शव गोमिया पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस परिवार को हरसंभव मदद देने में जुटी है. इस घटना ने प्रवासी मजदूरों की जोखिम भरी जिंदगी की एक बार फिर तस्वीर सामने ला दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version