फतेह लाइव, रिपोर्टर.


दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती. इसी क्रम में शुक्रवार से टाटानगर से जयनगर के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 18119 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को शाम 06:50 (18:50) बजे टाटानगर जंक्शन से प्रस्थान कर अगली सुबह 11:25 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी. शुक्रवार शाम छह बजे सांसद विद्युत वरण महतो नई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.
ट्रेन नम्बर 18120 शनिवार को जयनगर-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को शाम 07:30 (19:30) बजे जयनगर स्टेशन से प्रस्थान कर अगली सुबह 11:30 बजे टाटानगर जंक्शन पहुंचेगी.इस ट्रेन में 4 द्वितीय श्रेणी (जनरल), 7 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, 2 दिव्यांग सह गार्ड और 1 सेकंड एसी कोच होगा।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
चांडिल जं, मुरी जं, कोटशिला, राजाबेरा, धनबाद जं, प्रधानखुंटा जं, मधुपुर जं, जसीडीह जं, झाझा , किऊल जं, बरौनी जं, समस्तीपुर जं, दरभंगा जं, सकरी जं और मधुबनी स्टेशन.