- न्यायाधीश के स्वागत समारोह में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने लिया भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुरुवार को गिरिडीह अधिवक्ता भवन में नवपदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा का गरिमामयी स्वागत किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने समारोह में भाग लिया और न्यायाधीश महोदय का स्वागत किया. जिला अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने की, जिन्होंने शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर न्यायाधीश महोदय का सम्मान किया. मंच संचालन महासचिव चुन्नू कांत ने किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय सिन्हा, पदाधिकारी दशरथ प्रसाद, सुबोनिल समांता, शिव कुमार गुप्ता और अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने पुष्पगुच्छ भेंटकर न्यायाधीश महोदय का अभिनंदन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ‘मिट जी संस्थान’ ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास, 63 छात्रों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए
न्यायाधीश ने गिरिडीह बार की प्रतिष्ठा को किया सम्मानित
अपने संबोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा ने गिरिडीह बार की सराहना करते हुए कहा कि गिरिडीह बार झारखंड में अपनी अनुशासन और परिपक्वता के लिए विख्यात है. उन्होंने यह विश्वास जताया कि सभी मिलकर न्याय प्रक्रिया को और प्रभावी बनाएंगे. इस दौरान फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय कुमार, रजिस्ट्रार दानिश नवाज सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे. पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सिन्हा, बाल गोविंद साव, दिव्या प्रसाद, उर्मिला शर्मा और अन्य कई अधिवक्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए.