फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गुरुद्वारा साहिब रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान पद के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में गुरप्रीत सिंह राजू (खालसा होटल वाले) ने दमदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच डाला। गुरप्रीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी साहिब सिंह को 257 मतो के अंतर से पराजित किया। राजू पूर्व प्रधान हरमिन्दर सिंह मिंदी खेमे से ही आते हैं। मिंदी की क्षेत्रीय पकड़ से विरोधी खेमे के चारों खाने चित हो गए।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन का मिलन समारोह आयोजित, प्रधान जिला जज ने भी की शिरकत
मतदान में सरदार गुरप्रीत सिंह को 557 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी साहिब सिंह को 300 मत से ही संतोष करना पड़ा। कूल 1171 मत थे, जिसमें 865 लोगों ने मतदान किया। आठ मत रद्द किए गए। चुनाव की प्रक्रिया सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देख रेख में हुई।
सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह आदि ने चुनावी कार्य संपन्न कराया. इसके बाद गुरु महाराज के समक्ष अरदास कर गुरु महाराज का धन्यवाद किया। साथ ही गुरप्रीत सिंह को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह व बिल्ला ने शॉल एवं सोरोपा देकर अगला प्रधान घोषित किया।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान हरमिंदर सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं सीजीपीसी की पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। नए निर्वाचित प्रधान गुरप्रीत सिंह ने अपने संबोधन में समूह साथ संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी लोगों को साथ लेकर गुरु घर की सेवा करेंगे।