- भगवान कृष्ण की भक्ति में समर्पण और प्रेम की महत्वता पर जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को प्रख्यात कथा वाचक एच जी मुकुंद प्रधान प्रभु का आगमन वंदना सभा में हुआ. इस अवसर पर मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के समक्ष मुकुंद प्रधान प्रभु, पार्थ कृष्ण प्रभु, सुदक्षा गौरी माता, अजय बगड़िया, सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए. इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में विद्यालय के आचार्य-दीदी भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बेल्डीह चर्च स्कूल में अभिभावकों ने किया हंगामा, स्कूल प्रबंधन ने भी रखी अपनी बात
अध्यात्म और शिक्षा का संगम, बच्चों को दी गई प्रेरणा
कार्यक्रम में एच जी प्रशांत प्रभु ने कहा कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करते हुए भगवान कृष्ण की भक्ति और साधना के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना रखनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान की साधना से मानसिक शांति मिलती है, तनाव में कमी आती है, और भगवान के प्रति प्रेम की भावना प्रगाढ़ होती है. उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से भगवद्गीता का अध्ययन करने और भगवान को याद करने की सलाह दी. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एक ऐसा संस्थान है जो शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अध्यात्म की दिशा में भी बच्चों को प्रेरित करता है.