फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित गांधी मैदान के पास किराए के मकान में रहने वाले रॉकी यादव उर्फ राहुल (32 वर्ष) ने गुरुवार की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और राहुल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए गहन जांच की मांग की है.
राहुल के भाई विक्की यादव ने पुलिस से आग्रह किया है कि वायरल कॉल लॉग, मोबाइल फोन और घर के सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की जाए. विक्की ने बताया कि राहुल करीब पांच साल पहले परसुडीह क्षेत्र की एक लड़की से प्रेम विवाह कर अलग घर बसाकर रहता था. उसका एक चार वर्षीय पुत्र भी है. घटना के समय उसकी पत्नी काम पर गई हुई थी, जबकि घर पर केवल राहुल और बच्चा मौजूद थे. परिजनों के अनुसार, जब पत्नी घर लौटी तो फांसी में उपयोग किए गए कपड़े को किसी ने जलाकर नष्ट कर दिया था, जिससे मामला और भी संदिग्ध बन गया है. राहुल पेशे से ड्राइवर था और चेसिस पहुँचाने का काम करता था.
परिजन ने यह भी बताया कि वह दो दिन पहले घर आया था और अगले दिन गाड़ी लेकर बाहर जाने वाला था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है. परसुडीह थाने की टीम क्षेत्रीय सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सत्यापन कर रही है. घटना से परसुडीह क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है. परिजन न्याय और निष्पक्ष जांच की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके. इधर पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.


