फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सुंदरनगर ईलाके में एक मुखबिर के ईशारे पर पुलिस सारा काम कर रही है. भले ही मुखबिर पुलिस को क्यों न बरगला रहा हो. कुछ इसी तरह का मामला शनिवार को भी सामने आया था. इसके बाद चाय विक्रेता को थाने का एसआई मानिक चंद्र बेहरा थाने पर लेकर गया और उसकी खूब पिटाई की. बाद में घटना का विरोध जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की थी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिष्टुपुर के हरिजन बस्ती और मेडिकल बस्ती के लोगों ने भी कांवर यात्रा में कराया पंजीयन
भुक्तभोगी है दिलीप सिंह
भुक्तभोगी की बात करें तो उसका नाम दिलीप सिंह है. वह पिछले 25 सालों से सुंदरनगर में ठेला लगाकर चाय की बिक्री करता है. उससे थाने का मुखबिर मोटी रकम की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसे थाने पर लाकर प्रताड़ित किया गया. ऐसा आरोप भुक्तभोगी ने लगाया है.
सब पर भारी है अकेला
सुंदरनगर थाने का एक मुखबिर थाना के सभी पुलिस वालों पर भारी है. जब भी कोई नये थानेदार प्रभार लेते हैं. तब मुखबिर किसी तरह से उन्हें अपनी चंगूल में फंसा लेता है. इसके बाद उसकी ही चलती है.
ब्राउन शुगर के नाम पर कई दुकानों में करवाया छापेमारी
मुखबिर सुंदरनगर थाना क्षेत्र में चलने वाले कई दुकानों में ब्राउन शुगर के नाम पर छापेमारी भी करवा चुका है. इस बीच वहां से कुछ मिला तक नहीं, लेकिन दुकानदार को मुखबिर ने प्रताड़ित भी करावाया. सुंदरनगर पुलिस को यह नहीं पता है कि ब्राउन किस दुकान में बिकती है, लेकिन मुखबिर हर तरह की गतिविधियों से वाकिफ है. इसके बहाने वह अपनी पुरानी दुश्मनी भी साधने में सफल होता है.