- गर्मी और रमजान को देखते हुए करनदीप सिंह ने स्कूल समय में बदलाव और सुविधाओं की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गर्मी के मौसम को देखते हुए समाजसेवी करनदीप सिंह ने मंगलवार को जिला उपायुक्त (डीसी) को ट्वीट कर स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि स्कूलों का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाए, ताकि बच्चों और शिक्षकों को गर्मी से राहत मिल सके. करनदीप सिंह ने यह भी बताया कि गर्मी के कारण सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है और बिजली की समस्या के कारण कक्षाओं में पंखे भी नहीं चल रहे हैं, जिससे बच्चों को कड़ी गर्मी में पढ़ाई करनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें : Bodam : कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य का मुद्दा सदन में उठाया
इसके अलावा, उन्होंने रमजान के माहौल को भी ध्यान में रखते हुए, कहा कि मुस्लिम समुदाय के शिक्षक और छात्र रोजा रख रहे हैं, जिससे और भी कठिनाई हो रही है. करनदीप सिंह ने डीसी से अपील की है कि स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए और गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं.