फतेह लाइव रिपोर्टर
रूस की राजधानी मॉस्को बड़े आतंकी हमले से दहल गई है. पांच अज्ञात बंदूकधारियों के द्वारा क्रोक्स सिटी हाल में उस समय अंधाधुंध फायरिंग की गई जब वहां संगीत का कार्यक्रम होने वाला था और तकरीबन 6200 लोग जुटे हुए थे. इसी बीच सेवा की वर्दी पहने आए अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. आतंकी हमले के कारण ट्रेन सेवा रोक दी गई है और हवाई सेवा को भी रोक दी गई है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में मोर्चा संभाल लिया है हाल को चारों तरफ से घेर लिया गया है तकरीबन 7 घंटे से ऑपरेशन जारी है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.गोलीबारी के बाद मॉल में अफरा तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखे गए घटना का वीडियो भी आ गया है.घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, हमलावर सेनी की वर्दी में थे. हमलावरों ने क्रोकस सिटी हॉल पर ग्रेनेड भी फेंका, जिससे मॉल में भयंकर आग लग गई. मॉल में अभी भी सैंकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू हो गया है. रशियन रेस्क्यू सर्विस ने क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट वेन्यू के बेसमेंट से करीब 100 लोगों को बाहर निकाला है. स्टेट इमरजेंसी लगा दी गई है.
कॉन्सर्ट हॉल में दूसरा विस्फोट
बताया जा रहा है हमले में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कॉन्सर्ट हॉल में दूसरा विस्फोट भी हुआ है. आतंकी हमले के बाद रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) एक्शन में आ गई है. एफएसबी ने कहा कि वह इस हमले के संबंध में सभी आवश्यक उपाय कर रही है. रूसी लोकपाल तात्याना मोस्काल्कोवा ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है.रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की वर्दी में कई बंदूकधारी मॉस्को के एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल में घुस गए और भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया, जिससे क्रोकस सिटी हॉल में भीषण आग लग गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिख रहा है.
अभी लोगों की जान बचाना है प्राथमिकता
मॉस्को पर हमले को लेकर रूस के विदेश मंत्रालय का बयान आया है. विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उसने कहा है कि दुनिया भर से इस हमले को लेकर बयान सामने आ रहे हैं. सभी ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. रूसी अधिकारियों की प्राथमिकता अभी लोगों की जान बचाना है.
रूसी सुरक्षा एजेंसियों को CIA पर शक
इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. रूसी हाई लेवल सोर्सेज के मुताबिक, रूस की सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को आतंकी हमले मान रही है. रूसी सुरक्षा एजेंसियों को सीआईए पर शक है. एजेंसियां सीआईए पर आतंकियों की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, अमेरिका ने कहा है कि इस हमले में यूक्रेन के शामिल होने के कोई संकेत नहीं हैं.
मॉस्को के मेयर ने क्या कहा?
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि शॉपिंग सेंटर क्रोकस सिटी में आज एक भयानक त्रासदी हुई. मुझे पीड़ितों के प्रियजनों के लिए खेद है. घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
मॉस्को हमले से अमेरिका ने झाड़ा पल्ला
मॉस्को के शॉपिंग मॉल में हुए आतंकी हमले से अमेरिका ने पल्ला झाड़ लिया है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब अमेरिकन एंबेसी के अलर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस हमले से हमारा कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि करीब 15 दिन पहले अमेरिका ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा था कि मास्को पर 48 घंटे के भीतर बड़ा हमला होने वाला है. मगर उस समय तो हमला नहीं हुआ लेकिन 15 दिन बाद मॉस्कों में हुए इस हमले को लोग अमेरिका के उस बयान से जोड़कर याद कर रहे हैं.
देखें वीडियो
https://x.com/MinhajAbbasi3/status/1771238399740961092?s=08