फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































45 डिग्री की तपती गर्मी में जादूगोड़ा नवरंग मार्केट की आधी आबादी को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. यूसिल द्वारा आम जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए लगाये गए सार्वजानिक पानी के नलों में करीब 2 महीनों से पानी नहीं है. नल सूखे पड़े हैं और पानी की आस में आम जनता का कंठ सुख रहा है. इसका मुख्य कारण है की राना ज्वेलर्स से लेकर बाजार गेट तक जितने भी घर हैं सभी लोगों ने कम्पनी के पानी के पाइप से अपने घरों में अवैध पानी का कनेक्शन किया हुआ है और रोजाना सभी लोग मिलकर करीब 30 से 40 हजार लीटर पानी का अवैध रूप से दोहन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सतनाम को डाल्टनगंज के 33 पीड़ितों की सूची सौंपी
आम जनता की पानी होटल व लॉज वाले कर रहे हैं चोरी
इसके अलावा होटलों और लॉज में भी चोरी से पम्प लगा कर खुलेआम आम जनता को उपलब्ध कराये जाने वाले पानी की चोरी की जा रही है. मजे की बात ये है कि इस पानी की चोरी का पता यूसिल के अधिकारीयों को भी है मगर बजाये इसपर रोक लगाने के वो भी इन पानी चोरी करने वालों का मौन समर्थन कर रहे हैं. यही कारण है कि आम जनता द्वारा बार-बार लिखित शिकायत करने के बाद भी पानी की चोरी नहीं रुक रही है. कम्पनी के नलों पर अपनी जल सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए निर्भर रहने वाली नीरीह जनता समझ नहीं पा रही है कि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए जाएँ तो कहाँ जाएँ?
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कमलपुर थाना क्षेत्र से 400 बोतल विदेशी नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
सार्वजानिक नलों में पिछले कई महीनों से नहीं आ रहा है पानी
पीने के पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे नवरंग मार्केट निवासियों ने विगत 12 मार्च को यूसिल प्रबंधन को पत्र लिखकर पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है. कम्पनी को लिखे पत्र में स्थानीय लोगों ने कहा है कि यूसिल द्वारा आम जनता को पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लगाये गए नलों पर राना ज्वेलर्स से लेकर बाजार गेट तक बने हुए घरों और होटलों के मालिकों ने कब्जा कर लिया है. ये लोग प्रतिदिन सुबह से ही मोटर लगा कर सार्वजनिक नलों का पानी दोहन करना शुरू कर देते हैं. जिसके कारण सार्वजानिक नलों में पिछले कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है. अपने पत्र में स्थानीय निवासियों ने यूसिल प्रबंधन से इस भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध करवाने और पानी की चोरी को रोकने के सभी अवैध कनेक्शन वाले पाइप लाइन को बंद करने की मांग की है. ताकि आम जनता को मिलने वाले पानी की बर्बादी रोकी जा सके.