फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के समाज सेवी संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर साकची गुरुनानक स्कूल के 100 बच्चों के बीच जूता का वितरण किया गया. कुछ दिन पूर्व स्कूल की प्राचार्य मधु बाला ने पीएसएफ के निर्देशक अर्जित सरकार के समक्ष अपनी बात रखते हुए जानकारी दी कि स्कूल के कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे नंगे पैर स्कूल आते हैं जिससे इस तपती धूप में उन्हें काफी दिक्कत होती है. इस पहल करते हुए पीएसएफ ने श्रीलेदर्स के डोलन डे से आग्रह की जिस पर 100 जूते देने पर हामी भरी गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हादसे को दावत दे रहे सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे, नहीं हो रही मरम्मती – करनदीप सिंह

स्कूल की प्राचार्या ने श्रीलेदर्स की पहल पर संतोष जाहिर किया

इसी के तहत शनिवार को स्कूल में 100 बच्चों के बीच जूता वितरण की गई. जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई. स्कूल की प्राचार्या ने संस्था और श्रीलेदर्स के पहल पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब तपती धूप में बच्चों के पैरों में छाले नहीं पड़ेंगे. इस मौके पर श्रीलेदर्स के डोलन डे, गुरुनानक स्कूल के प्राचार्या मधु बाला, सह शिक्षिका डॉक्टर आशा चौबे, रविंदर कौर, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई, अनिल प्रसाद, शुभेंदु मुखर्जी एवं किशोर उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version