फतेह लाइव, रिपोर्टर

परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा गुरुद्वारा रोड में 11 वर्षीय छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि आस-पड़ोस के लोग उसे तत्काल खासमहल सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रेम मुंडा सरकारी स्कुल में कक्षा 4वीं का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही काम पर गई बच्चे की मां लक्ष्मी मुंडा समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चे को मृत देख वहां चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें Giridih : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला

मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे के पिता की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. उसकी मां लक्ष्मी मुंडा टाटा मोटर्स में ठेका मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है. पड़ोसियों ने बताया कि रोज की तरह रविवार को लक्ष्मी मुंडा अपने काम पर गई हुई थी. घर पर उनके बच्चे प्रेम मुंडा और उसकी बहन मौजूद थी. दोनों साथ ही खेल रहे थे. बहन से किसी बात को लेकर भाई का झगड़ा हुआ होगा. इसी बीच प्रेम अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली. हो हंगामा सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. सभी ने तत्काल दरवाजा तोड़ कर उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version