फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला योग एसोसिएशन, टाटा स्टील एवं यूपी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 24वां झारखंड राज्य योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन आगामी 25 एवं 26 अगस्त को मोतीलाल नेहरु पव्लिक स्कूल के सभागार में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न आयुवर्ग में झारखंड के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयुवर्ग में प्रदर्षन कर रार्ष्ट्रीय प्रतिस्पार्ध में अपना स्थान को सुनिश्चित करेंगे। इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 400-500 से भी ज्यादा प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन कर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस आयोजन का भव्य उद्घाटन आगामी 25 अगस्त को दिन के 12ः30 बजे मोतीलाल नेहरु पव्लिक स्कूल सभागार में एवं पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह कार्यक्रम आगामी 26 अगस्त होगा। यह जानकारी पप्पु शुक्ला, आयोजन सचिव, एवं साधारण सचिव, पूर्वी सिंहभूम जिला योग एसोसिएशन द्वारा दी गयी।