फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के जेम्को बस्ती मिश्रा बागान के तरफ टाटा स्टील यूआईएसएल के तरफ से सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, जिसका काम दो महीने से बंद है तथा बारिश के कारण पानी जमा हो गया है। वहीं स्थानीय निवासी केएन झा ने बताया कि मंगलवार को मैं अपने घर के बाहर बैठा था। अचानक 4:00 बजे 40 फीट लोहे का पोल गिर गया। उन्होंने बताया कि गनीमत यह हुई कि उस समय घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। किसी तरह मैं बच गया, नहीं तो हमारे और बगल के निवासी हरदेव सिंह के मकान में पोल गिरता और बड़ा हादसा टल गया.
यह भी पढ़े : Ghatshila : घाटशिला मक्कार और युवा विरोधी सरकार को अब उखाड़ फेकने का समय आ चुका है- अभय सिंह
करनदीप सिंह ने बताया की सड़क चौड़ीकरण के काम बंद होने की सूचना कई बार उन्होंने टाटा स्टील यूआईएसएल को दी है पर आज तक विभाग ने इस विषय में संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने बताया कि बरसात होने के कारण सारा जेम्को मैदान का पानी लोगों के घरों में घुसता है। जल निकासी की व्यवस्था भी नहीं की गई है।
यह भी पढ़े : Ghatshila : घाटशिला मक्कार और युवा विरोधी सरकार को अब उखाड़ फेकने का समय आ चुका है- अभय सिंह