फतेह रिपोर्टर लाइव.
जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 10 हजार कार्यकर्त्ताओं में उत्साहवर्धन के उद्देश्य से “कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह”* का आयोजन गोपाल मैदान बिष्टूपुर में 16 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर उन्होंने जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को अनुमति पत्र एवं संगठनात्मक तैयारी के लिए लिखा है, जिस पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजन हेतू स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला कमिटी द्वारा पूर्ण सहयोग करने का निर्देश जिला कांग्रेस कार्यालय को प्रेषित किया।
कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में तथा जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का महाजुटान ऐतिहासिक होगा, जिसमें जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा, जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा एवं सम्पूर्ण जिले स्तर के सम्मानित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्त्ता आमंत्रित किए जाऐंगे। उपरोक्त जानकारी जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद ने प्रेस बयान जारी करते हुए दी।