फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुस्को के पानी टैंकर से बागबेडा सहित 13 पंचायतों में प्रतिदिन 3 ट्रिप नियमित रूप से समय निर्धारण कर पीने का पानी भेजने को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जुस्को के महाप्रबंधक आरके सिंह से मिलकर चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में पानी टैंकर से एक-दो ट्रिप के बजाय प्रतिदिन 3 ट्रिप पानी देने का निर्धारित समय, पानी टैंकर की संख्या एक के बजाय दो करने एवं टैंकर से पूरा भर कर पानी लाने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस परिवार ने विभिन्न सवाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित
महा प्रबंधक ने दो ट्रिप पानी समय पर भेजने का दिया आश्वासन
सारी बातों से अवगत होने के पश्चात जुस्को के महाप्रबंधक आरके सिंह ने चार सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को अभिलंब पूरा करने का निर्देश दिए. उन्होंने वर्तमान में पानी टैंकर प्रतिदिन दो ट्रिप निर्धारित समय पर भेजने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी सुधीर दुबे, रंजन सिंह, कुंदन सिंह, संतोष गुप्ता, राकेश, बीजू मंडल उपस्थित थे.