फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जोजोबेडा में साफ-सफाई को लेकर दो गुटो में विवाद होते-होते बचा. समाज के एक व्यकति के द्वारा 1500 रुपये देकर बाहरी लेबर से नाला का सफाई कराया जा रहा था. दूसरे पक्ष ने सोचा की नाले की सफाई JNAC करा रही है तो सफाई करते फोटो ले लिया, जिससे सफाई कराने वाले ने विरोध किया और बोला JNAC को 15 दिन पहले बोले थे लेकिन अभी तक सफाई नहीं हुआ और आज अपने पैसे से सफाई करा रहे है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राकेश रंजन बने देवघर एसपी, सुमित कुमार अग्रवाल रांची ग्रामीण एसपी
जनता बेहाल, सभी जगह गंदगी का अंबार
JNAC कि मिलीभगत के वजह जनता बेहाल, ठेकेदारों से मिलीभगत करके अधिकारी जनता का शौषण कर रहे हैं. जनता को अपना पैसा लगाकर सफाई कराना पड़ रहा है. सरकार के पैसे की लूट मची है. सफाई ठेकेदार को अधिकारी का सरंक्षण प्राप्त है. सफाई के नाम पर 20-22 लेबर आता है. गली गली कचडा उठाव में 5 गाड़ी की जगह 2 गाड़ी आता है. JNAC जनता को बेवकूफ बना रही है. घर बैठाकर ठेकेदार को पैसा देना चाहिए! आज 2 वर्ष में दिनदयाल भवन में बिजली नहीं, जबकि लाखो का कलेक्शन अभी तक हो चुका है ! जनता ने विरोध जताया है. इसकी शिकायत उपायुक्त की जाएगी.