विभिन्न थीम एवं सामाजिक संदेशों पर प्रतिभागियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर की सराहना,
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरा शहर जन्माष्टमी के रंगों में सराबोर है, शहर में हर ओर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम है। रविवार को सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन सम्पन्न हुआ। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 20 ग्रुप ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : विधायक सरयू राय की पहल पर टेल्को मंदिर की हुई साफ-सफाई, आजसू का मुद्दा हुआ गौन
इस दौरान विभिन्न डांस ग्रुप के प्रतिभागियों ने भक्ति एवं देशभक्ति गीतों पर बेहतर मनोरंजक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति व नृत्य नाटिका को सभी दर्शकों ने खूब सराहना की। प्रतियोगिता में प्रस्तुतियों का केंद्र केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रतिभागियों ने विभिन्न थीम एवं सामाजिक संदेशों पर प्रस्तुति से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडली एवं उपस्थित दर्शकों ने प्रत्येक प्रस्तुति में करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। ऑडिशन के पश्चात बेहतरीन प्रस्तुति के आधार पर 8 ग्रुप का चयन फाइनल के लिए किया गया।
जिसमें रोहित के रुस्तम, निखिल डांस अकादमी, हरीश एंड ग्रुप, डीएसआर ग्रुप, जय ग्रुप, आरवीडी क्रू, सुर संगम माधुरी डांस ग्रुप, बीडीसी डांस ग्रुप शामिल हैं। इस दौरान जज के रूप में सोनाली चटर्जी, गुरदीप सिंह कोटली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सभी डांस ग्रुप के प्रतिभागी सोमवार को संध्या 7 बजे फाइनल में आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। फाइनल मुकाबले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को सूर्य मंदिर समिति के द्वारा 11 हजार, 7 हजार और 5 हजार की नकद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
वहीं, फाइनल के अन्य प्रतिभागी टीम को भी समिति की ओर से प्रोत्साहन राशि भेंट की जाएगी। सोमवार को सांध्यकाल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का फाइनल एवं सामूहिक नृत्य का फाइनल सम्पन्न होगा। फाइनल मुकाबले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।
विभिन्न थीम एवं सामाजिक संदेशों पर डांस ग्रुप ने दी प्रस्तुति: विभिन्न डांस ग्रुप ने मोबाइल टावर रेडियेशन, वृद्धाश्रम, भारत देश, नमक सत्याग्रह, कुष्ठ रोग, कृष्ण लीला, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पंजाबी लोकनृत्य एवं देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी।
इन डांस ग्रुप की ओर से दी गयी मनमोहक प्रस्तुति: रोहित के रुस्तम, शाइनिंग स्टार, डांसिंग डॉल्स, निखिल डांस अकादमी, नृत्य कला अकादमी, हरीश एंड ग्रुप, आरवीडी क्रू, ए एस ग्रुप, डीएसआर डांस ग्रुप, एंजल स्टार अकादमी, नित्य डांस ग्रुप, चंदन डांस ग्रुप, जय ग्रुप, हैप्पी होपर्स, शुभ अकादमी, सुर संगम माधुरी डांस ग्रुप, एकता एंड टीम, सिद्धि एंड शिवम, बीडीसी डांस क्रू, एंजल डांस ग्रुप।
इस दौरान मंच संचालन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, बोलटू सरकार, रॉकी सिंह, उमेश गिरी, तजिंदर सिंह जॉनी, सतीश कुमार, अंकित पाठक, विशाल उपाध्याय, आकाश दास व अन्य मौजूद रहे।