शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिन पर 4 सितंबर को पटना साहिब में निकलेगा नगर कीर्तन, 3 को सड़क मार्ग से भी जायेगा जत्था
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर 4 सितंबर को पटना शहर गाय घाट से निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से पहले जत्थे के रूप में बुजुर्ग संतोष सिंह, शीतल सिंह, करनैल सिंह, रतन सिंह व गुरचरण सिंह को रंगरेटा महासभा के सौजन से निशुल्क हवाई जहाज से पटना के लिए रवाना किया गया.
इसके पूर्व टिनप्लेट गुरुद्वारा साहब में गुरु महाराज के समझ अरदास कर इन पांचो बुजुर्गों को रांची के लिए रवाना किया गया. इस विशेष मौके पर शैलेंद्र सिंह, रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल, प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, चेयरमैन बलवंत सिंह, प्रधान परमजीत रोशन, अवतार सिंह सोखी, गुरदयाल सिंह, जगतार सिंह, कुलवंत सिंह, मनोहर सिंह, साहब सिंह, सुखदेव सिंह मिट्ठू, दीपेश सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.
सिंह ने कहा कि इन पांच बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेज कर समाज यह संदेश दे रहा है कि घर के बुजुर्गों को अपने से ज्यादा सम्मान दें. उनकी सेवा करें. रंगरेटा रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 8 बजे एग्रीको मैदान से 400 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब के लिए रवाना होगा. इस जत्था के साथ सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, शैलेंद्र सिंह एवं कई गुरुद्वारों के प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधि भी जाएंगे.