फतेह लाइव, रिपोर्टर.
21 मई को इंडिया एलायंस की पूर्वी सिंहभूम लोकसभा चुनाव में जीत की मोहर लगाने के लिए बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव, झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्य सभा सांसद दिल्ली संजय सिंह सहित इंडिया एलायंस के कई नेता जमशेदपुर के रिगल मैदान में एकत्रित हो रहे हैं. यहां इंडिया एलायंस के सभी नेता भाजपा की तानाशाही के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. 21 मई के कार्यक्रम को लेकर झामुमो की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य तौर पर विधायक रामदास सोरेन ने भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा बुलंद किया. राजद के युवा जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कहा कि इंडिया एलायंस का यह सम्मेलन भव्य होने वाला है क्योंकि 2024 के चुनाव में भाजपा के जुमला से हर कोई वाकिफ है और महिला से लेके स्टूडेंट तक त्रस्त हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वोट करके आइए और टाटा स्टील जू में 30 प्रतिशत की छूट पाइए