अपराधियों का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया कि अब वे सीधे-सीधे प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं: विकास

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मानगो चेक पोस्ट के पास रहने वाले रोहित रंगारी जो उलीडीह थाना के ठीक सामने पंजाब नेशनल बैंक मानगो ब्रांच में सीनियर असिस्टेंट के पद में कार्यरत हैं। वे प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी स्कूटी से ड्यूटी करने बैंक गए थे। जब ड्यूटी कर शाम को घर जाने के लिये बैंक से बाहर निकले तो उनकी स्कूटी गायब थी। बैंक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, तो देखा कि 4:30 pm बजे एक लड़का उनकी स्कूटी मिनटों में लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

स्कूटी चोरी की घटना की जानकारी रोहित ने भाजपा नेता विकास सिंह को दी। मामले की जानकारी मिलते ही विकास सिंह ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मानगो ही नहीं पूरे शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क डिमना मुख्य सड़क में संध्या 4:30 बजे वह भी उलीडीह थाने के ठीक सामने से बिना नकाब पहने अपराधी मिनट में स्कूटी का ताला तोड़ स्कूटी लेकर फरार हो जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे सीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता है।

यह आश्चर्यचकित करने वाला मामला नहीं तो और क्या है ? विकास सिंह ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह सीधे प्रशासन को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। मानगो में चोरी की घटना में अगर रोक नहीं लगी, तो चोरी के खिलाफ मशाल जलाकर क्रांति का उलगुलान किया जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version