फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी. इस घटना में साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी 52 वर्षीय चंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चंदन को इलाज ले लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, स्थानीय लोगों ने ऑटो का पीछा कर आरडी टाटा गोलचक्कर के पास पकड़ लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़े : Tatanagar Station : आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस से गिरकर सीआरपीएफ जवान घायल
चंदन के परिजनों ने बताया कि चंदन रिवेरा होटल में सुरक्षा कर्मी का काम करते थे. वे सड़क पर कर रहे थे तभी ऑटो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि चालक नशे में चूर था. सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिला पुलिस ड्रंक ड्राइव को लेकर अभियान चला रही है. जहां दुर्घटना घटी वहां रोजाना चेकिंग भी होती है. उसके बाद नशे में चालक मिला. घटना के बाद 20 मिनट तक पुलिस का भी कुछ अता पता नहीं रहा.