फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नानक पेड़ की 29 वीं वर्षगांठ पर नई कमेटी गठित की गई है. साथ ही सालाना कार्यक्रम की घोषणा भी की गई है.
नई कमेटी पर एक नजर
संरक्षक – अचिंतम गुप्ता
प्रधान – कुलबीर सिंह
सह प्रधान – पुरुषोत्तम मिश्रा, देवनाथ प्रसाद, सुखपाल सिंह एवं सुरेंद्र सिंह
जनरल सक्रेट्री – पुष्पेंद्र सिंह
सक्रेट्री – राजू परमेश्वर, मुखविंदर सिंह, उद्यम सिंह, अमरीक सिंह एवं गुरुदेव सिंह
कैशियर – रोशन लाल मारवाह
कार्यक्रम संचालन – शीला शर्मा, सुष्मिता मिश्रा, गीता कौर, एस चंद्रा, लवली कौर एवं मधुमिता सान्याल.
सालाना कार्यक्रम पर एक नजर
ता:– 10/11/2024 रविवार दोपहर 02:00 बजे ड्राइंग प्रतियोगिता.
ता:–16/11/2024 शनिवार दोपहर 02:00 बजे शब्द कीर्तन, देश भक्ति गान, एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता. (फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे की उम्र 03 साल से 08 तक होनी चाहिए)
ता:–17/11/2024 रविवार दोपहर 02:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह.