फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज परसुडीह के हलुदबनी स्थित नमोटोला के बजरंगबली मैदान प्रांगण पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मानिक मल्लिक के नेतृत्व में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. कार्यक्रम में आजसू कार्यकर्ता और छेत्र के युवाओं और महिलाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : युवा धर्म की राजनीति से दूर रहे, करियर पर करें फोकस : डॉ. अजय कुमार, देखें – Video

पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि विधायक मंगलi कालिंदी जिस तरह पूरे क्षेत्र में सभी लोगों के सुख-दुख में उपस्थित रहते हैं किसी भी परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं और जिस तेजी के साथ क्षेत्र का विकास कर रहे हैं उसी से प्रभावित होकर हम झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मालिक, महाबीर मुर्मू, मानिक मल्लिक,रंजीत साव आदि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे..

आजसू पार्टी छोड़ कर झामुमो में शामिल हुए समीर राय, संतोष सिंह, अग्रवाल कॉलोनी की मनीषा सिंह स्वीटी सिन्हा कविता मंडल, खुसबू, किरण देवी, पूनम, ब्यंगबिल छेत्र के कनवर कर्मकांर, अजय महतो, प्रकाश तिया, सुरेश, सूरज, चेतन सिंह, आकाश पूर्ति, महेश पूर्ति, नमोटोला छेत्र की ज्योति शर्मा मनोज महतो, पूंकेश, धीरज शर्मा, मनीष शर्मा नेपाल, दिलीप, ममता, उषा रूपम आदि अन्य लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली..

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version