फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































पोटका प्रखंड अंतर्गत पुटलुपूंग गांव में अखिल झारखंड किसान समिति द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई. मौके पर उपस्थित अखिल झारखंड किसान समिति के अध्यक्ष जयहरी सिंह मुंडा ने कहा एक जमाना था जब उच्च जाति के लोग नीच जाति के लोगों को हीन भावना से देखा करते थे. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता थे जिन्होंने एक ऐसे समाज का विकास करना चाहा था जिसमें समानता, स्वतंत्रता एवं भाईचारे का साम्राज्य हो. इसी को आधार मानते हुए उन्होंने देश को एक लिखित संविधान दिया. मुंडा ने कहा ब्राह्मण के वंश में जन्म लेने से ब्राह्मण नहीं होता है. ब्रह्म ज्ञान ही ब्राह्मण का परिचय है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : कीर्तन देखने गए हाता के दंपत्ति के घर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ
कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव लखन चंद्र मंडल ने किया. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों, समाजसेवी मनोज सरदार, ग्राम प्रधान आशीष कुमार मंडल, सेवानिवृत शिक्षक आशुतोष मंडल, जगत जीवन मंडल, समाजसेवी भीमसेन खाडवाल, उज्ज्वल कुमार मंडल, प्रकाश सरदार आदि उपस्थित थे.