फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह, गोताडीह की रहने वाली 65 वर्षीय डुमनी हांसदा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना तब हुई जब डुमनी हांसदा सुंदरनगर थाना के अंतर्गत हाता जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रही थीं। बाइक सवार की टक्कर से उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डुमनी हांसदा को सिर, दायां हाथ, और कमर पर गंभीर चोटें आई थीं। उनके बेटे लखन हांसदा ने बताया कि वे पोटका के हल्दीपोकुर हाटा बाजार से सोहराय पर्व के लिए खरीदारी करके लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास अपनी जमीन देखने के बाद जब उनकी मां वापस लौट रही थीं, तभी पीछे से एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़ीं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।