फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के द्वारा उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर सात सूत्री मांग पत्र राज्य के मुख्यमंत्री को सौंपा गया. साकची आम बागान मैदान से रैली की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंची झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की सैकड़ों महिलाएं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट कर रही थी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अश्वनी ह*त्याकांड का आरोपी राजू यादव जमानत पर रिहा
जहां प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आंगनवाड़ी सेविका असीमा चटर्जी का कहना है कि बाजार दर पर पशुहार राशि, मानदेय नहीं वेतन एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर सेवानिवृत महिलाओं को 5 लाख की प्रोत्साहन राशि सहित कई मांगों को लेकर पूरे झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविका प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध प्रकट कर अपनी मांगों से राज्य सरकार को अवगत करा रही है. अगर हमारी मांगों पर विचार विमर्श नहीं किया जाता है तो फिर हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.