फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मायानगरी मुंबई की ही भांति जमशेदपुर के कलाकार भी अब गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मना रहे हैं। शहर के कदमा स्थित दिप्ति स्टूडियो में शहर के युवा कलाकार दीपन जलाए दीपांजन राय एवं उनके परिवार द्वारा उनके निवास दीपांजन राय स्थान में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है, जिसके संध्या आरती में शहर के कलाकार भाग लेकर गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया।
मीडिया से बात करते हुए आयोजक दीपांजन राय ने बताया कि 2021 से अगर वो जमशेदपुर में रहते हैं तो अपने कदमा वाले घर में या मुम्बई में होते हैं तो वहां गणेश चतुर्थी का उत्सव में मनाते हैं। उत्सव में गीता थिएटर से गीता कुमारी, प्रेम दीक्षित, अंन्नत सरदार, श्रेया छतरी, तुषार करण, जमशेदपुर फिल्म सीटी से छोटा राजू सहित लौहनगरी के तमाम छोटे-बड़े कलाकार सम्मिलित हुए।