फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव खरसावां विधानसभा के प्रभारी राकेश तिवारी ने रविवार को खूंटी लोकसभा के खरसावां, कुचाई, खूंटपानी, सरायकेला, गम्हरिया आदि प्रखंडों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा की खरसावां विधानसभा में लोगों से मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इस लोकसभा में बदलाव की लहर चल रही है और कालीचरण मुंडा की जीत 100 फीसदी सुनिश्चित है. उन्होंने कहा महंगाई बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को ही ध्यान में रखकर लोग कल अपना मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सीट पर इंडिया गठबंधन का परचम लहराएगा. राकेश तिवारी के साथ जनसम्पर्क अभियान में जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, एलडीएम समरेंद्र नाथ, सुरेश धारी, प्रभात रंजन, केएल समद आदि लोग सम्मिलित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय मजदूर संघ का एकदिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन तुरामडीह में संपन्न