फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स तथा लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं के द्वारा संयुक्त रूप एक बैठक पुराना कोर्ट परिसर में किया गया. जिसमें जिला बार संघ जमशेदपुर में होने वाले चुनाव के विषय पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रसीदी, अक्षय कुमार झा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे. जिन्होंने 10 मई 2024 को जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव पर चर्चा करते हुए अक्षय कुमार झा और दिलीप कुमार महतो ने कहा की उनका मुख्य मुद्दा वित्तीय अनियमितताएं को दूर करना जिसमें राज्य अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा पैसे को 38 अधिवक्ताओं के मृत्यु के बाद भी राशि नहीं मिल पाई. इन्ही सब अधिवक्ता कल्याण हेतु मुद्दे को लेकर वे लोग चुनाव लडेंगे और जीत के बाद इसे अमल में लाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : डालसा का जागरूकता वैन पहुंचा पोटका ब्लॉक, लोगों की दी कानूनी जानकारी