- लॉयर्स डिफेंस प्रतिनिधिमंडल ने किया सम्मान, हर हर महादेव के जयघोष के साथ दी विदाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु अमरनाथ यात्रा के लिए अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को रवाना किया. बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजन के इस पावन अवसर पर अधिवक्ताओं अमरेंद्र कुमार शर्मा, विनोद कुमार मिश्रा और अमित कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीसी रामनिवास यादव ने दिए कई निर्देश
अधिवक्ताओं को सम्मानित कर लॉयर्स डिफेंस ने जताई शुभकामनाएं
लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा और नवीन प्रकाश की उपस्थिति में “हर हर महादेव” के जयकारे के साथ अधिवक्ताओं को शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई. यह पहल न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि अधिवक्ताओं के आपसी सहयोग और सामूहिक कल्याण को भी दर्शाती है.