फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र में बन रहे संयुक्त श्रम कार्यालय निर्माण स्थल का बस्तीवासियों ने विरोध किया है. इसको लेकर उन्होंने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. कहा कि वे विकास के बाधक नहीं हैं लेकिन उक्त कार्यालय के निर्माण के लिए जिस स्थान का चयन किया गया है वो वर्षों से सार्वजनिक रहा है. उक्त खाली मैदान में कई अनुष्ठान संपन्न होते हैं. बुजुर्ग से लेकर बच्चे मैदान का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए करते हैं. ऐसे में उस स्थान में निर्माण करना उचित नहीं है. इसको लेकर इन्होंने उप श्रमायुक्त को भी मांग पत्र सौंपा है. आज इस निर्माण कार्य को रोकने हेतु इनके द्वारा जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : होम वोटिंग मंगलवार से शुरू, मतदाताओं के घर पहुंच रही पोलिंग टीम