फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरसात के पहले बड़े और छोटे नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग उप नगर आयुक्त से की गई है।पवन अग्रवाल ने तस्वीर के साथ नालों की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। यदि समय रहते सफाई नही कराई गई तो स्थिति भयावह हो सकती है। स्लैग रोड भालूबासा में नगर विकास विभाग द्वारा बड़े नाले का निर्माण कराया गया था। इस नाले से पूरे सीतारामडेरा का पानी गरम नाला की ओर जाता है।
हल्की बारिश में ही काफी घरों में नाले का पानी घुस जाता है। इसी तरह गंगोत्री फ्लैट, नीतीबाग कॉलोनी सहित अन्य बस्तियों में बड़े नालों की सफाई न होने से जनता काफी भय में जी रही है। हद तो तब हो जाती है, जब बादल गरजने के साथ ही फ्लैट में रहने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क में खड़ी करने लगते हैं। ताकि नाले के पानी से गाड़िया न डूब जाए। पवन अग्रवाल ने जुस्को और JNAC के माध्यम से सफाई कार्य को जनहित के आलोक प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग की है।