फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भोजपुरी ब्राह्मण संघ परसुडीह शुक्ला आवास पर भगवान परशुराम जयंती मनाया गया. भोजपुरी ब्राह्मण संघ द्वारा भगवान परशुराम की पूजा पाठ करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान परशुराम के मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया. संघ के सचिव मंगल देव शुक्ला ने सभी ब्राह्मण समाज से आग्रह करते हुए कहा कि आज पूरा समाज भगवान परशुराम की जयंती पर एक है. हम लोग प्रतिज्ञा करते हैं कि भगवान परशुराम की जयंती पर उनके मार्गदर्शन पर चलने का प्रयास करेंगे और पूरे ब्राह्मण समाज को एक साथ जोड़ने का भी प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
9 जून को आयोजित जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराएं
आगामी 9 जून को रीगल मैदान की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र से लोगों का उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसके साथ ही श्री शुक्ला ने कहा कि आज के दिन यह भी तय करना है कि 25 मई को ब्राह्मण समाज अधिक से अधिक मत का प्रयोग करें ताकि हमारी ही सरदारी बरकरार रहे. श्री शुक्ल ने कहा समाज में हर तरह सहायता करने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के संरक्षण प्रोफेसर हरी प्रसाद शुक्ला, शशि कुमार मिश्रा, विनोद कुमार पांडे, कन्हैया पांडे, योगानंद मिश्रा, उमेश दत्त पाठक, मानस ओझा, उमेश तिवारी, विद्या भूषण, रवि चौबे इत्यादि शामिल हैं.