फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर स्थित भुईयांडीह होमपाइप में श्री श्री संजीवेश्वर शिव हनुमान मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर कलश यात्रा एवं महाभोग का आयोजन किया गया था. सुबह 9:00 बजे निर्मल नगर होम पाइप से सैकड़ो में महिलाएं बच्चे कलश लेकर स्वर्णरेखा नदी की ओर जाकर वहां से जल भरकर एमजीएम होते हुए बाराद्वारी होते हुए निर्मल नगर वापस मंदिर पहुंचकर बाबा को जल अर्पण एवं रुद्राभिषेक किया गया. उसके बाद 1:30 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक महाभोग का कार्यक्रम चला.इसमें सैकड़ो भक्त जनों ने भोग ग्रहण किया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ममें आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति देने का दिया गया निर्देश

योगेश लाल, संजीव लाल, तरुण लाल, भवानी लाल, बलविंदर कौर, प्रीती लाल, हर्ष लाल, दिव्यांश लाल, श्रेयांश लाल, मनप्रीत कौर, नरेश कुमार, नवीन शर्मा, विपिन प्रसाद, भारती देवी, आनंद राव, राजेस्वरी देवी और भक्तों का अनुष्ठान को सफल करने में सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version