फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को क्षेत्र के डीबीसी मेन रोड से होते हुए मनिफीट मेन रोड तक बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसकी शिकायत करनदीप सिंह ने जुस्को से की थी पर आज तक इसकी मरम्मती नहीं हुई. समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया कि इस रोड से करीब सैकड़ों लोग दिन प्रतिदिन आवागमन करते हैं यहां तक कि बड़े-बड़े अधिकारियों का भी आवागमन इस रोड से होता है पर रोड में बने गड्ढों के ऊपर किसी की नजर नहीं जा रही है. उन्होंने दुबारा जुस्को से अपील की है कि इस सड़क की मरम्मती जल्द से जल्द करवाई जाए जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. अगर समय पर सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो सड़क पर बने गड्ढ़े किसी दिन बड़ी हासदा का कारण बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मानगो में की बैठक